Sadhana Shahi

Add To collaction

माँ तुलसी भजन प्रतियोगिता हेतु21-Apr-2024

तुलसी मैया प्रतियोगिता हेतु

मैया तुलसी मेरे घर आईं खुशियाँ लाईं अपरंपार। खुशियांँ लाईं अपरंपार हर्षित हो गया जग संसार।। मैया तुलसी मेरे घर आईं खुशियाँ लाईं अपरंपार।

मैया मेरे घर जब आना मात शारदे साथ मे लाना। देना विद्या- बुद्धि का ज्ञान विनती करती हूँ नादान।। संकटहारी करो उद्धार, खुशियाँ लाईं अपरंपार।-2

मैया मेरे घर जब आना रिद्धि- सिद्धि को साथ में लाना। देना सुख- समृद्धि अपार हर्षित हो जाए परिवार।। मिल जाए हंँसी- ख़ुशी का हार,खुशियाँ लाईं अपरंपार।-2

मैया मेरे घर जब आना हनुमत को तुम साथ में लाना। मिल जाए विद्या, बल का दान भूल से कुमति न आए ध्यान।। गुण मैं गाऊँ सदा तुम्हार,खुशियाँ लाईं अपरंपार।-2

मैया मेरे घर जब आना कान्हा को तुम साथ में लाना। बंशी की देंगे वो तान सुनकर तर जाएंँगे कान।। तेरे नाम हैं अपरंपार,खुशियाँ लाईं अपरंपार।-2

साधना शाही, वाराणसी

   3
2 Comments

Arti khamborkar

22-Apr-2024 01:50 PM

Amazing

Reply

Mohammed urooj khan

22-Apr-2024 11:50 AM

👌🏾👌🏾👌🏾👌🏾👌🏾

Reply